उज्जैन। भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को कोठी रोड पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं का कहना था कि प्रदेश सरकार द्वारा दावा किया गया था कि नर्मदा का जल खेत-खेत गांव-गांव पहुंचेेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री अनुदान योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर भी किसानों के खेतों में उतारे जाएंगे। यह दावें सिर्फ घोषणा बनकर रहे गए हैं। ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भुगतान भी नहीं किया। इसे लेकर मंगलवार को यह आंदोलन किया गया है। यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष दशरथ पंड्या ने दी।