महाराष्ट्र द्वितीय, छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान पर रहे….
पुरस्कार वितरण के साथ समारोह का समापन….
उज्जैन। शुक्रवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत मलखंब खेल में मध्य प्रदेश टीम को पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल प्राप्त हुए। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन और महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा खिलाडिय़ों को ट्राफी और मेडल वितरित किये गये। मलखंब टीम रेंकिंग बालक में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्रदाय किया गया।
मलखंब टीम रेंकिंग बालिका में प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र, द्वितीय मध्यप्रदेश और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ। मलखंब टीम रेंकिंग बालक-बालिका संयुक्त में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुआ। बालक मलखंब पोल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को गोल्ड मेडल, मध्यप्रदेश के यतीन कोरी को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालिका मलखंब पोल स्पर्धा में महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और तमिलनाड़ु की पवित्रा तथा महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मप्र मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गेहलोत, जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़, एडीएम संतोष टैगोर, कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, माधव सेवा न्यास के विजय केवलिया, मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के किशोरी श्रीवास्तव, राजकुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण तथा और कोच मौजूद थे।
बालिका मलखंभ रोप फायनल स्पर्धा में सिद्धि को गोल्ड….
बालिका मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को गोल्ड मेडल, पायल मंदावलिया को सिल्वर और महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बालक मलखंब रोप फायनल स्पर्धा में मध्य प्रदेश के देवेंद्र पाटीदार को गोल्ड मेडल, छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के संतोष शोरी को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। हैंगिंग स्पर्धा में मध्य प्रदेश के कुंदन सिंह कछवाह ने गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के रणवीर ने सिल्वर और महाराष्ट्र के शारदुल ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।