मानसून अपडेट : कभी तेज तो कभी रिमझिम
गंभीर डेम के दो गेट फिर खोले..
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन। मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। गंभीर डेम के केचमेंट एरिया में लगातार बरसात होने के कारण वॉटर लेवल मेंटेन करने के लिए दो गेट खोल गए है। डेम का जलस्तर 1976 एमसीएफटी है।
दरअसल, इस बार पानी तो रोज गिर रहा है, लेकिन मूसलधार बारिश एक या दो बार ही हुई है। जिस तरह की बारिश हो रही है, उससे जमीन में पानी रिसने से ग्राउंड वाटर लेवल में सुधार हुआ है। मूसलधार कम होने से अभी तक गंभीर डेम को छोड़कर अन्य तालाब पूरी तरह ओवरफ्लो नहीं हुए हैं।
गंभीर डेम के गेट एक ही बार खोल गए है। मंगलवार सुबह डेम के गेट नंबर 2 को 1.50 मीटर और गेट नंबर २ को एक मीटर तक खोला गया था। डेम में पानी की आवक बनी हुई है। इधर मंगलवार को सुबह से बरसात हो रही है। कभी तेज,तो कभी रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा। बीते 24 घंटे में करीब दो इंच वर्षा दर्ज की गई है।
वहीं तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है। अधिकत्तम तापमान 30.6 डिग्री से. और न्यूनत्तम तापमान 23.4 डिग्री से रहा। मौसम वैज्ञानिकों की माने एक-दो दिन बाद फिर तेज बारिश हो सकती है।