Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारगंभीर डेम में पानी 'नहीं' जलसंकट!

गंभीर डेम में पानी ‘नहीं’ जलसंकट!

गंभीर डेम में पानी ‘नहीं’ जलसंकट!

पानी बचाना भी जरुरी…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।कहने को तो पीएचई के रिकॉर्ड अनुसार गंभीर डेम में गुरुवार सुबह 10 बजे तक 627.4 एमसीएफटी पानी है, जो बरसात आने तक शहर में जलप्रदाय के लिए पर्याप्त नहीं है।

जो भी डेम के क्षेत्र में जाता है, उन्हें डेम भरा नजर आता है।खैर डेम में पानी तो कम है और नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने का कहना है कि पानी के लिए शहरवासियों को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा।

पीएचई के प्रयासों से पानी की खपत को कम किया है। अपर आयुक्त ने बताया कि गंभीर डेम के ऊपरी क्षेत्रों से पानी लेना शुरू कर दिया है। महापौर मुकेश टटवाल के अनुसार जलसंकट जैसी कोई स्थिति नहीं है।

वर्षा तक पानी की बचत का ध्यान भी रखना होगा। कुछ समस्याएं सामने आ रही है उनका निराकरण कर सुधार कार्य करवाया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर