‘गंभीर’ मामला… पेयजल की जरूरत से ज्यादा खपत
डैम से इस बार 11 एमसीएफटी तक पानी हुआ सप्लाय
अक्षरविश्व .उज्जैन।शहर की प्यास बुझाने वाले गंभीर डैम में पानी कम होना और एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाय करने की नौबत आना नगर निगम प्रशासन के लिए गंभीर मामला है।
अक्षरविश्व द्वारा किए गए इन्वेस्टिगेशन में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जनवरी माह में अधिकतर दिनों में 11 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फीट) तक पानी सप्लाई किया गया, जबकि शहर में एक दिन की खपत अधिकतम 9 एमसीएफटी ही है। फरवरी और मार्च में भी ऐसा ही हुआ।
डैम में पानी कम होने से महापौर परिषद ने एक दिन छोड़कर शहर में पेयजल आपूर्ति करने का प्रस्ताव बनाया है। जल संकट के इस मुहाने पर शहर इसलिए आ गया है क्योंकि डैम में 483 एमसीएफटी पानी ही बचा है। बारिश में डैम पूरी क्षमता से भर गया था।
इसके बाद भी डैम जल्दी खाली क्यों हो रहा? पड़ताल में पता चला है कि इस बार सामान्य खपत से ज्यादा पानी सप्लाई ज्यादा हुआ। जनवरी माह में सबसे ज्यादा सामान्य खपत से अधिक पानी की सप्लाई हुई।
लीकेज के कारण भी खपत पर असर : शहर में पेयजल प्रदाय की पाइप लाइनें काफी पुरानी हो गई हैं, लेकिन फंड की कमी के कारण बदली नहीं जा रही। पीएचई ने अमृत मिशन के तहत लाइनें बदलने के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेज रखा है। इसमें से केवल 30 करोड़ ही मिल सके।
पानी की चोरी पर अंकुश नहीं
गंभीर डैम से पानी की चोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है लेकिन हर बार डैम फुल होने के बाद इस तरफ उदासीनता बढ़ जाती है। नतीजा यह कि डैम से पानी मोटर पंपों से खींच लिया जाता है।
11 एमसीएफटी पानी कब- कब सप्लाई
जनवरी माह में ज्यादातर दिन 11 एमसीएफटी पानी सप्लाई किया गया। फरवरी और मार्च में भी ऐसी स्थिति कई बार बनी। जबकि जनवरी और फरवरी में गर्मी कम ही रही। इससे शहर में पानी की खपत कम ही होती है।
फरवरी में 1, 2, 3, 8, 11, 12 और 18 तारीख को 11 एमसीएफटी पानी सप्लाई।
मार्च में 5, 8, 10 और 13 तारीख को 11 एमसीएफटी पानी सप्लाई।
पानी खपत का हिसाब
6 लाख करीब आबादी है शहर की। ठ्ठ 40 करीब पानी की टंकियां हैं शहर में पेयजल सप्लाई के लिए। ठ्ठ 4.21 एमसीएफटी पानी की सामान्य रूप से रोज जरूरत लगती थी।
लेटेस्ट अपडेट
2250 एमसीएफटी -गंभीर डैम की क्षमता
483.35 एमसीएफटी -आज तक
470.30 एमसीएफटी-स्टोरेज लेवल
71 दिन का पानी शेष है डेम में
सीपेज और लीकेज ज्यादा
शहर में पेयजल सप्लाई के लिए पानी डैम से दिया जा रहा है। सीपेज और लीकेज के अलावा लाइन फटने से भी खपत बढ़ जाती है। पानी बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। आरएस मंडलोई, अपर आयुक्त नगर निगम