गड्ढे में 1250 किलो मावा कौन फेंक गया… सब चौंके
जंगल में 15 फीट गहरे गड्ढे से मिला मावा
अक्षरविश्व. उज्जैन गड्ढे में 1250 किलो मावा कौन फेंक गया..? यह सवाल खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए भी पहेली बना हुआ है।अफसर भी अभी इसका पता लगा रहे हैं। दरअसल, बुधवार को चकरावादा गांव से दूर जंगल में दो गड्ढे में कोई अज्ञात व्यापारी 1250 किलो मावा फेंक गया। एक गड्ढा 8 फीट गहरा था और दूसरा 15 फीट गहरे गड्ढे में मावा छिपा दिया गया था। प्रशासन और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से मावा निकाला गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीड़ी शर्मा, पुष्पेंद्र द्विवेदी थे।
चर्चा है कि फूड और नकली मावा माफिया पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एडीएम अनुकूल जैन की कार्रवाई से नकली मावा बनाने वालो में हड़कंप मच गया है।
कल पकड़ा था 20 लाख रुपए का घी
मंगलवार को उन्हेल में ताले में बंद कमरे से जब्त 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के जब्त घी के सात सैंपल जांच के लिए राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। कार्रवाई की रिपोर्ट आज बुधवार को एडीएम को खाद्य सुरक्षा विभाग पेश करेगा। कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई का फैसला होगा।
मंगलवार दोपहर को टीम ने छापामार कार्रवाई कर तालाबंद कमरे से घी के 1086 डिब्बे जब्त किए थे। टीन के डिब्बों के अलावा प्लास्टिक की कैन आदि में भी घी रखा था। सभी से सात सैंपल लिए और भोपाल भेज दिए हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एडीएम अनुकूल जैन के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई के क्रम में मंगलवार दोपहर को यह कार्रवाई जैन ट्रेडर्स के संचालक ओमप्रकाश जैन की दुकान के सामने की गई थी।