गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

By AV NEWS

पीएम ने रामलला के आंख से पट्टी खोली, हाथ में कमल का फूल लेकर पूजा की

पूरे शृंगार के साथ अद्भुत लग रहे हैं प्रभु श्रीराम

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। श्रीराम के प्रथम दर्शन हो गए हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया।

फिर पूजा शुरू की। पीएम ने ही रामलला के आंख से पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है।

Share This Article