हमें अपने फ़ैशन को लेकर भी सजग होना पड़ेगा, लेकिन दस्तक दे चुकी गर्मी को भी ध्यान में रखना होगा। हमें ऐसे फ़ैब्रिक्स से बने आउटफि़ट्स की ज़रूरत होगी, जो बढ़ते तापमान और गर्मी से राहत दिला सकें। हम आपको ऐसे ही फ़ैब्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, के समर सीजऩ में आपके लिए बेहतरीन साबित होगें।
ऑर्गैनिक कॉटन
कॉटन इस दुनिया का शायद सबसे बहु-उपयोगी और लोकप्रिय फ़ैब्रिक है और कारण है इसकी आरामदेही। गर्मी से निपटने के लिए इसका कलेक्शन बहुत ज़रूरी हो जाता है, लेकिन आपको बता दें कि कॉटन के कपड़े तैयार करने में पर्यावरण को कई तरह से नुक़सान पहुंचता है। इन नुक़सान की वजह से हाल के कुछ सालों में फ़ैशन उद्योग पर्यावरण के प्रति कुछ सचेत हुआ है और पारंपरिक कॉटन की जगह ऑर्गैनिक कॉटन की तरफ़ मुड़ा है।
खादी-
खादी, भारत की भावनाओं से जुड़ा हुआ एक फ़ैब्रिक है। इस फ़ैब्रिक को स्वेदशी आंदोलन के दौरान बहुत लोकप्रियता हासिल हुई और तब से लेकर आज तक यह लोगों की पसंद बना हुआ है। खादी के फ़ैब्रिक को हाथों से बूनकर तैयार किया जाता है और इसकी यही ख़ूबी इसे अन्य फ़ैब्रिक से अलहदा बनाती है। खादी को या तो कॉटन फ़ाइबर्स से या फिर सिल्क से तैयार किया जाता है।
गर्मियों के लिए रेयॉन
कॉटन, सिल्क, लिनेन और ऊनी फैब्रिक के मिक्स से रेयॉन बनता है. इसमें बेहद खूबसूरत कलर भी आपको आसानी से मिल जाते हैं. गर्मियों में इस फ्रैबिक के बने कपड़े मार्केट में आसानी से मिलते हैं.
गर्मियों के लिए पॉलिस्टर
पॉलिस्टर कपड़ा स्पोर्ट्सविअर के लिए अच्छा रहता है. यह वाटर रेसिस्टेंस भी होता है. आपको पसीना ज्यादा आता है तो यह आपके लिए प्रॉब्लम कर सकता है. यह कपड़ा ज्यादा महंगा नहीं होता साथ ही इसमें सिकुड़न भी नहीं आती. पॉलिस्टर के कपड़े वर्कआउट या स्विमवेअर के तौर पर सही रहते हैं. कई बड़े-बड़े ब्राण्ड में यह मिल जाता है.
शॉम्ब्रे
शॉम्ब्रे फैब्रिक डेनिम की तरह दिखता है. ये फैब्रिक गर्मियों में आपको कूल लुक देने के साथ-साथ एयर कंडीशनर की तरह काम करता है. यह बहुत लाइटवेट फैब्रिक है, जो धुलाई के साथ और सॉफ्ट होता जाता है. गर्मियों में लोग इसे पहनना पसंद करते हैं. इसका शर्ट, कुर्ता, स्कर्ट और पैंट आसानी से मिल जाता है.