Saturday, June 10, 2023
Homeब्यूटी एंड फैशनगर्मियों में यूज़ करे ये फेस पैक, SKIN पर लाये GLOW

गर्मियों में यूज़ करे ये फेस पैक, SKIN पर लाये GLOW

गर्मियों के मौसम में स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है क्योंकि शुष्क मौसम में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। मगर, स्किन ड्राई होने के और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कठोर साबुन, गलत फेसवॉश , घटिना मेकअप, दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल, तनाव, धूप में अधिक रहना और पानी कम पीने की वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। चेहरे की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले अधिक सेंसटिव होती है इसलिए इसका ध्यान भी अधिक रखना पड़ता है। मगर, आप कुछ होममेड टिप्स फॉलो करके स्किन ड्राईनेस से पीछा छुड़वा सकती हैं।

चंदन और गुलाब का पैक

चंडन आपकी स्किन ड्राईनेस व खिंचाव की वजह से होने वाली इरिटेशन को दूर करता है। 1/2 टीस्पून चंदन पाऊडर, 1/4 टीस्पून नारियल तेल और 1 टेबलस्पून गुलाबजल मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें। इससे स्किन नमीयुक्त व ग्लोइंग दिखेगी।

बादाम व शहद का पैक

इस पैक को बनाने के लिए घर में 4-5 बादाम पीसकर उसमें शहद मिला लें फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। अब 15 मिनट तक इस पैक को सूखने दें और फिर उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

केले का पैक

जरूरत के अनुसार केला लें और अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिक्स करके मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसे शरीर के बाकी हिस्सों पर भी अप्लाई कर सकती हैं। केले व नारियल तेल के मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को ड्राई होने से बचाएंगे।

 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!