Friday, September 22, 2023
Homeब्यूटी एंड फैशनगर्मी में चेहरे पर लगाएं ये चीजें मिलेंगे कई फायदें

गर्मी में चेहरे पर लगाएं ये चीजें मिलेंगे कई फायदें

गर्मियों में धूप, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और पसीने की वजह से त्वचा खराब होने लगती है। गर्मी के मौसम में त्वचा पर टैनिंग होने लगती है। स्किन काली नजर आने लगती है और खूबसूरती कम होने लगती है। इतना ही नहीं, गर्मियों में कई बार धूप की वजह से चेहरे पर रेडनेस और जलन भी महसूस होने लगती है।

इसलिए सर्दियों के साथ ही गर्मियों में भी त्वचा की पूरी देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है। खासकर, चेहरे को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अक्सर लोग चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलते हैं, यह बहुत जरूरी भी होता है। लेकिन इसके साथ ही, अगर आप अपने चेहरे पर कुछ दूसरी चीजों को भी अप्लाई करेंगे, तो इससे काफी असर देखने को मिल सकता है। इन चीजों को लगाने से आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी। चेहरे की जलन, रेडनेस और खुजली से भी राहत मिलेगी। तो चलिए, जानते हैं

एलोवेरा-

त्वचा के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तो चेहरे पर एलोवेरा जरूर लगाएं. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और आपका चेहरा भी ग्लो करेगा. एलोवेरा से टैनिंग, दाग-धब्बे और झांई की समस्या दूर हो जाती है. गर्मी में आपको एलोवेरा जेल जरूर लगाना चाहिए.

चंदन-

गर्मी में चेहरा भी तपने लगता है. तेज धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए आप चेहरे पर चंदन का लेप करें. चंदन की तासीर ठंडी होती है इससे त्वचा को ठंडक मिलती है. आप चंदन वाले फेसपैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे पिंपल्स की समस्या भी दूर हो जाती है.

मुल्तानी मिट्टी-

गर्मी में दिन में एक बार मुल्तानी मिट्टी या उससे बना फेसपैक जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर कील मुहांसे कम हो जाएंगे और रंगत में भी निखार आएगा. गर्मी में मुल्तानी मिट्टी फेस को ठंडा रखती है. इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा.

दही-

त्वचा पर दही लगाने से फेस ग्लो करता है. दही लगाने से स्किन मुलायम बनती है. गर्मी में चेहरे पर ठंडी दही का इस्तेमाल करने से चेहरा ठंडा रहता है. आपको गर्मी में दही का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. दही लगाने से रंगत में भी निखार आता है.

बर्फ-

अगर आपको धूप में जलन और चेहरा लाल हो जाता है तो दिन में एक बार कम से कम आइस से मसाज करें. इससे फेस पर ग्लो आता है और पसीना और चिपचिपाहट की समस्या दूर हो जाती है. गर्मी में बर्फ लगाने से ठंडक का अहसास होता है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर