Monday, June 5, 2023
Homeपेरेन्टिंग एंड चाइल्डगर्मी में बच्चों को बिजी रखने के बेस्ट तरीके

गर्मी में बच्चों को बिजी रखने के बेस्ट तरीके

गर्मी के दिन लंबे होते हैं और तेज धूप की वजह से ज्यादा बाहर भी नहीं जा सकते. ऐसे में स्कूल बंद होने पर बच्चे बहुत बोर होते हैं और कई बार वो पैरेंट्स को भी इरिटेट करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि बच्चों के समर वेकेशन क्रियेटिव और फन वे में पास हों तो उनके लिये इन कामों को प्लान कर सकते हैं.

एक्टिविटी में एंगेज करें
गर्मी की छुट्टियों में बेस्ट टाइम होता है बच्चे की रुचि को बढ़ावा देने का. स्कूल टाइम में तो बच्चों को फुरसत मिलती नहीं लेकिन समर वेकेशन में उनकी हॉबी के मुताबिक एक्टिविटी जरूर करायें. बच्चों को डांस, गिटार, जूडो कराटे, स्केटिंग या किसी दूसरी एक्टिविटी में डाल सकते हैं

फैमिली टाइम
समर वेकेशन बेस्ट टाइम है फैमिली और फ्रेंड से बॉन्डिंग बढ़ाने का. इस दौरान आप अपने किसी फ्रेंड या रिश्तेदार के घर जा सकते हैं जिनके बच्चे आपके बच्चों के साथ के हों. इससे एक आउटिंग भी हो जायेगी और फैमिली में क्लोजनेस भी बढ़ेगी. साथ ही आप अपने फ्रेंड या फैमिली मेंबर के बच्चों को कुछ दिन के लिये घर बुला सकते हैं

स्विमिंग और वाटर पार्क
गर्मी में बच्चों को सबसे ज्यादा मजा आता है पानी में रहने में. अगर आप जहां रहते हैं वहां स्विमिंग पूल है तो रोजाना बच्चों को स्विमिंग करायें. ये उनके लिये मजेदार वर्कआउट भी है और फन भी. साथ ही आप 2-4 बार बच्चों के साथ वाटर पार्क जा सकते हैं

समर कैंप
आजकल हर जगह गर्मियों में समर कैंप लगते हैं जिनमें बच्चों के लिये बहुत सारी फन और लर्निंग एक्टिविटी होती है. आप बच्चों को इन समर कैंप में बच्चों को एनरोल करा सकते हैं. ये 1 हफ्ते से लेकर 15 दिन की एक्टिविटी होती है जिसमें बच्चे बहुत एंजॉय करते हैं.

दादी-नानी के घर जरूर जायें
अगर बच्चों के दादा दादी या नाना नानी साथ नहीं रहते तो बेस्ट टाइम हैं उनसे बच्चों को मिलवाने का. अगर आप भी बच्चों के साथ जा सकते हैं तो बहुत अच्छा नहीं तो सिर्फ बच्चों को 8-10 दिन के लिये दादी या नानी के घर जरूर भेजे. इससे बच्चे बिजी भी रहेंगे और बड़ों की संगति में रहने से कुछ अच्छी बातें भी सीखेंगे.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!