मामला उज्जैन के व्यक्ति से क्रिप्टो की हाईटेक ठगी का
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन । उज्जैन निवासी के साथ बाइनेंस क्रिप्टो करेंसी एप पर पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2 लाख रुपए की ठगी करने वाला सरगना सीए बनाना चाहता था। गलत संगति में आकर पढ़ाई छोड़कर क्रिप्टो स्केमर बन गया। ऑनलाइन कामकाज की अपनी योग्यता का उपयोग सायबर क्राइम में कर अपराध के क्षेत्र में आ गया। सायबर पुलिस उज्जैन जोन ने हाइटेक तरीके से उसके फ्राड का भांडाफोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस, जोन- उज्जैन डॉ. रश्मि खारया ने बताया कि गौरव लालवानी निवासी सी-21 माल, रेसिडशियल काम्पलेक्स की शिकायत के बाद जांच के आधार यश पोपट पिता राजेश पोपट निवासी सिविल लाइन, मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ और उसके चचेरे भाई जय पोपट पिता जितेन्द्र पोपट निवासी नाहरपारा, जिला रायपुर को गिरफ्तार किया। सायबर क्राइम पुलिस के अनुसार यश पोपट सीए की पढाई कर क्रिप्टो फाइनेंशियल एडवाइजर बनना चाहता था। गलत आदतों के चलते पढाई छोड़ दी। क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन बेटिंग करते हुए लाखों रुपए हार गया। इसके बाद क्रिप्टो एप पर पर्सन टू पर्सन खरीदी-ब्रिकी में हाथ आजमाया।
एक बार आर्डर लेकर केन्सल करवाया। तब इसके बाद यश पोपट को पता चला कि इस प्रकार से भी क्रिप्टो प्राप्त किए जा सकते है। इसमें ही उसे पता चला कि क्रिप्टो पर होने वाले ट्रांजेक्शन पर 30 प्रतिशत टेक्स भी नहीं देना होगा। वहीं इस प्रक्रिया में क्रिप्टो वालेट कम्पनी द्वारा वालेट को ब्लाक कर दिया जाता है। इसके बाद वह नए शिकार की तलाश में जुट गया। इसमें अपने चचेरे भाई को भी शामिल कर लिया। अपने चचेरे भाई जय पोपट को लोगो से आधार कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड का ओ.टी.पी. प्राप्त करने के लिए काम पर लगाया, एवं इसके बादले दस्तावेज प्रदान करने वाले व्यक्ति को 1500-2000 रुपये दिये जाते थे।
जय पोपट द्वारा उसके क्षेत्र के कई लोगो के आधार कार्ड व पेन कार्ड प्राप्त कर अपने चचेरे भाई यश पोपट को वाट्सएप पर भेज दिया जाता। अकाउंट बनाते समय जय आधार व पेन कार्ड धारक से वन टाइम पासवर्ड प्राप्त कर, मनेन्द्रगढ़ में बैठे अपने भाई यश पोपट को बता दिया जाता। इसके बाद यश पोपट अपनी क्रिप्टो एप पर अकाउंट बना लेता था। इसके बाद यश क्रिप्टो बेचने खरीदने के नाम पर लोगो से ठगी करता था। यश पोपट कई ग्रुप व लोगों से जुड़ा है, जहां क्रिप्टो करेंसी स्केम करने के तरीके, फर्जी बैंक खाते व फर्जी सिम कार्ड प्राप्त किये गये जाते हंै।
कई तरह का फर्जीवाड़ा किया
- बाइनेंस एप के लूपहोल का प्रयोग कर ठगी को अंजाम दिया।
- वर्चूअल प्राईवेट नेटवर्क (वीपीएन ) का उपयोग कर वारदात को अंजाम देता था।
- कई आई.पी. एड्रेस यूनाईटेड किंगडम के प्राप्त हुए थे।
- आरोपियों के मोबाइल फोन से दर्जनभर से अधिक लोगों के पेन कार्ड व आधार कार्ड मिले है।
- 1500 रुपये में लोगो से पेन कार्ड व आधार कार्ड व ओटीपी प्राप्त करता क्रिप्टो वालेट अकांउट बना लेता था ।
- क्रिप्टो करेंसी वालेट के अकाउंट में मेल आई.डी. पेन व आधार कार्ड में दिये नाम पर बनाता था।
- आरोपियों के मोबाइल में 750 से अधिक मेल आई.डी. मिले हंै।
- आरोपियों से महाराष्ट्र के औरंगाबाद, खानपुर और भोपाल के व्यक्ति के बैंक खाते की चेकबुक, पासबुक जब्त हुई है।
- आरोपी ऑनलाइन बेटिंग केवल उन वेबसाइट पर करता था जहां, क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार की जाती थी।