Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारगांव-देहात की कम, शहर की सड़कों के गड्ढों की अधिक शिकायत

गांव-देहात की कम, शहर की सड़कों के गड्ढों की अधिक शिकायत

गांव-देहात की कम, शहर की सड़कों के गड्ढों की अधिक शिकायत

लोक निर्माण विभाग ने जारी किया नंबर, नगर सीमा के बाहर की सड़कों की मरम्मत के लिए एजेंसी अधिकृत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:लोक निर्माण विभाग ने गांव-देहात की सड़कों की मरम्मत के लिए अब आम जनता से सहयोग मांगा है। विभाग ने विभाग की शहर के बाहर गांव-देहात की सड़कों में गड्डों और टूट फूट होने पर तत्काल विभाग के मोबाइल नंबर पर सूचना देने को कहा है ताकि सड़क की मरम्मत कराई जा सके। दिक्कत यह है कि नंबर पर गांव-देहात की कम,शहर की सड़कों के गड्ढों की शिकायत अधिक पहुंच रही है।

वर्षा के दौरान जगह-जगह सड़कों में गड्डे और पुलिया टूटने की शिकायत मिलती है। विभाग के पास अमला कम है इस वजह से समय पर जानकारी नहीं मिल पाती है ऐसे में लोग परेशान होते हैं। इस समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने गड्डों या क्षतिग्रस्त सड़क की जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर 9340318647 नंबर जारी किया है।

इसमें कोई भी सड़क की लोकेशन और फोटो समेत जानकारी दे सकते है। सड़क खराब होने की सूचना पर तत्काल मरम्मत के लिए निजी एजेंसी को निर्देश दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग गड्डों को भरने के लिए 25 लाख रुपये का ठेका निजी एजेंसी को दिया हुआ है।

शहर की जानकारी भेज रहे

लोक निर्माण विभाग ने जो सुविधा दी है उस पर शहरी क्षेत्रों की सड़क की शिकायत भी पहुंच रही है। अभी तक लोक निर्माण विभाग के नंबर पर जितनी शिकायतें पहुंची है,उसमें गांव-देहात की कम,शहर की सड़कों के गड्ढों की अधिक शिकायत है।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जीपी पटेल का कहना है कि शहरी सीमा में नगर निगम का शिल्पज्ञ विभाग कार्य करता है। लोगों भ्रम होने की वजह से शहरी क्षेत्र की सड़कों की जानकारी भी मोबाइल पर उपलब्ध करवा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के पास शहर के बाहर गांव-देहात की सड़कों का रखरखाव करने का जिम्मा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर