उज्जैन। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 26 अगस्त तक आयोजित हो रही स्नेह यात्रा में अखिल विश्व गायत्री परिवार सक्रियता से भागीदारी करेगा।
गायत्री परिवार के मध्यझोन भोपाल के समन्वयक राजेश पटेल ने बताया कि यह यात्रा गायत्री परिवार के प्रमुख वाक्य ‘जाति वंश सब एक समान, एक पिता की सब संतानÓ पर आधारित है। उज्जैन जिला समन्वयक देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उज्जैन जिले में भी गायत्री परिवार के परिजन यात्रा में साथ रहेंगे।