Monday, September 25, 2023
Homeदेशगिरफ्तारी से डरे इमरान खान…

गिरफ्तारी से डरे इमरान खान…

समर्थकों को घर के बाहर मौजूद रहने का हुक्म…फोर्स कर सकती है रेड…

कराची। इस्लामाबाद हाईकोर्ट की तरफ से तोशाखान केस में जारी गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद पुलिस इमरान खान को रविवार को अरेस्ट नहीं कर पाई। कई घंटे तक ड्रामा चला। इस दौरान कहा गया कि इमरान घर पर मौजूद ही नहीं हैं। अदालत के नोटिस को भी खान के स्टाफ ने रिसीव किया।

कई घंटे बाद जब पुलिस लौट गई तो इमरान बाहर आए। खान ने सरकार, पुलिस, फौज और ढ्ढस्ढ्ढ पर जबरदस्त जुबानी हमले किए। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इमरान गिरफ्तारी से बच नहीं सकते। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल कमांडो फोर्स तैयार है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर