गुना में देर रात ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। यह लोग झाबुआ से गुना शादी में शामिल होने आ रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झाबुआ के थांदला तहसील के रहने वाला बारिया परिवार गुना के बमोरी इलाके के डुमरी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। कार में 12 लोग थे। इसी दौरान गुना से 5 किमी दूर टोल नाके के पास एक ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। कार पलट गई। हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनमें एक पिता-पुत्री और उनकी बुआ शामिल हैं।