उज्जैन। गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 9 दिवसीय महाचंडी यज्ञ का आयोजन अग्नि अखाड़े के महंत रामेश्वरानंद महाराज के द्वारा किया गया। आजमपुरा भवानी माता मंदिर अद्वेद आश्रम विक्रम पर्वत पर गुप्त नवरात्रि पर हुआ महाचंडी यज्ञ सनातन धर्म एवं मनुष्य के स्वस्थ और दीर्घायु होने की भावना को लेकर करवाया गया ।
मंगलवार को पूर्णाहुति के अवसर पर साधु-संतों को भोजन प्रसादी के साथ कन्याओं का पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी कन्याओं को महाराज की तरफ से टिफिन व बॉटल भी वितरित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु प्रसादी लेने पहुंचे। कार्यक्रम के सुनील सिंह ठाकुर, मुख्य जजमान गोपाल पटेल, समाजसेवी नारायण यादव, कार्यकर्ता राजेंद्र मीणा, राजू जायसवाल, गोपाल राय, राजेश भाटी, सरपंच घनश्याम चौधरी आदि ने सभी का सम्मान किया।