सुबह थोक में गुलाब 15 रुपये प्रतिकिलो तक बिका
उज्जैन। फूल मंडी में इन दिनों फूलों का राजा गुलाब बेहद सस्ता बिक रहा है। नवरंगा फूल की भी गुलाब के साथ बहार आयी हुई है। इस कारण इन दोनों फूलों के थोक में दाम नीचे चल रहे हैं।
दूधतलाई स्थित थोक फूल मंडी में इन दिनों गुलाब के फूल तथा नवरंगा फूल की बंपर आवक हो रही है। व्यवसायी मुकेश बारोड ने बताया कि मंडी में मांग से अधिक गुलाब और नवरंगा आ रहा है।
इसके चलते थोक में गुलाब शुक्रवार सुबह 15 से 20 रुपये किलो तक बिका। इसी तरह नवरंगा फूल भी 5 रुपये से लेकर 10 रुपये किलो तक थोक में नीलाम हुआ। गर्मी के दिनों में गेंदा फूल की आवक नहीं के बराबर रह गयी है।
आम तौर पर फूल मंडी में गुलाब के दाम प्रमुख त्योहारों के दौरान ऊंचे रहते हैं और यह थोक में 200 से 300 रुपये प्रति किलो तक बिकता है। अभी सीजन होने से अधिक आवक के कारण गुलाब सस्ता बिक रहा है।