जेल जीपीएफ गबन पर उज्जैन में बोले गृहमंत्री
जांच रिपोर्ट भोपाल पहुंचते ही दोषियों पर होगी कार्रवाई
एक और आरोपी बढ़ा एफआईआर में
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।प्रदेश के गृह,जेल एवं ससंदीय विधायी मंत्री गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए जीपीएफ गबन कांड़ की जांच जारी है। जांच रिपोर्ट भोपाल पहुंचते ही दोषियों पर कार्रवाई होगी गबन करने के मामले में पूर्व से दर्ज एफआईआर में एक और आरोपी का नाम बढ़ गया है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को मंत्री मोहन यादव की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उज्जैन पहुंचे। इससे पहले मिश्रा भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे। गृहमंत्री मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भैरवगढ़ जेल के जी पीएफ कांड की जांच अलग-अलग एजेंसियां कर रही हैं। इसमें जेल विभाग की टीम के अलावा ट्रेजरी और पुलिस विभाग द्वारा भी अपने स्तर पर जांच शुरू की गई है।
पिछले तीन दिनों से जारी दस्तावेज और कम्प्यूटरों की पड़ताल के बाद बुधवार को भैरवबढ़ पुलिस ने पूर्व से दर्ज रिपुदमन धवन के खिलाफ दर्ज एफआईआर में अब आरक्षक शैलेन्द्र सिंह सिकरवार का नाम भी शामिल किया गया है। हालांकि वह अभी फरार है। जीपीएफ को लेकर जेल कर्मचारियों के नाराजगी और प्रदर्शन को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। बताया जा रहा है कि भैरवगढ़ जेल की अधीक्षक उषा राजे भी गृहमंत्री से मिलने पहुंची थी। इस दौरान उनके हाथ में कुछ दस्तावेज थे।।
कांग्रेस के पास आमजन की भलाई के मुद्दे नहीं: इंदौर जिले के महू में आदिवासी महिला की मौत के बाद हुए बवाल को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि महिला की मौत उसके पति के अनुसार करंट लगने से हुई है। कुछ संगठन और कांग्रेस इस पर राजनीति कर रहे हैं। यह उचित नहीं है। कांग्रेस पास आमजन की भलाई से जुड़े कोई मुद्दे नहीं हैं। कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए।
पहले महाकालेश्वर मंदिर फिर उच्च् शिक्षा मंत्री के घर पहुंचे
गृहमंत्री मिश्रा गुरुवार को मंत्री मोहन यादव की माता के निधन पर उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने उज्जैन पहुंचे थे। इससे पहले मिश्रा भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे यहाँ उन्होंने चांदी द्वार से दर्शन के पश्चात नंदी हाल से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी थे।