उज्जैन। इंदिरा नगर ईदगाह के समीप कमल कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय बालिका लापता हो गई थी जिसकी तलाश सरगर्मी से पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी। बुधवार की शाम बालिका का शव बाल्मीकि धाम के समीप एक बड़े नाले में मिला।
पुलिस द्वारा बालिका के शव को पोस्टमार्टम रूप में रखवा दिया है।कमल कॉलोनी निवासी राम सिंह राणा की 4 वर्षीय पुत्री राजनंदिनी उर्फ नन्नू मंगलवार कि सुबह लापता हो गई थी जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई। इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा गंगानगर पहुंचे उन्होंने बालिका की तलाश करने के लिए कई टीमों को लगाया। पुलिस जगह-जगह बालिका की तलाश में लगी हुई थी।
बुधवार की शाम डायल 100 मैं तैनात एक जवान ने बाल्मीकि धाम के समीप नाले में एक बोरे को संदिग्ध हालत में देखा शंका होने पर जब नीचे जाकर उसे खोला तो उसमें बालिका की लाश थी। बाद में लाश राजनंदनी की होने की पुष्टि हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया का कहना है कि गुरुवार को डॉक्टरों की पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगी उसके बाद ही सही स्थिति का खुलासा हो पाएगा। चिमनगंज पुलिस ने इस मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था अब इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इस घटना में किन लोगों का हाथ है इस बारे में पुलिस अब छानबीन में जुट गई है ।
: justify;”>अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:गंगा नगर में रहने वाली 4 वर्षीय बालिका मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई। परिजनों ने आसपास तलाश के बाद उसकी चिमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बालिका की खोज शुरू की लेकिन दोपहर 12 बजे तक बालिका का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। सुबह एसपी सचिन शर्मा अपनी टीम के साथ स्वयं बालिका के घर पहुंचे। परिजनों से चर्चा कर शीघ्र खोज लेने की बात भी कही।
मां बोलीं… बड़ी बहन घर में पानी पीने आई इतनी देर में लापता हो गई
रामसिंह राणा निवासी गंगा नगर हलवाई है। उन्होंने बताया वह शादी में शामिल होने 3 जून से दुराया गये हुए थे। कल ही घर लौटे। उन्होंने बताया उनकी तीन बेटियां हैं जिनमें से एक बेटी मामा के घर बचपन से रहती है। दो बेटियां स्वाति 9 वर्ष और राजनंदनी 4 वर्ष मां सोनू राणा के साथ घर पर थीं।
मां ने बताया दोपहर 3 से 4 बजे के बीच बच्चों के साथ दोनों बेटियां खेल रही थीं। तभी किसी ने दोपहर में न खेलने की बात कहकर बच्चों को अपने घर भेजा था। स्वाति और राजनंदनी घर के बाहर सीढियों पर बैठीं थी। राजनंदनी और खेलने की जिद कर रही थी। स्वाति घर में पानी पीने आई और बाहर भी आ गई लेकिन राजनंदनी नहीं दिखी। कहां गई पता नहीं चला।
हर थाने के जवान लगे हैं तलाश में
सुबह एसपी सचिन शर्मा, सीएसपी सचिन परते, प्रभारी टीआई करण खोवाल पुलिस फोर्स के साथ राजनंदनी के घर पहुंचे। परिजनों से एसपी शर्मा ने चर्चा की और उन्हें बालिका को शीघ्र ढूंढ लेने का आश्वासन भी दिया।
घर-घर तलाशी अभियान चलाए जाने के साथ ही ड्रोन से सतत घटना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। तलाशी अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के साथ ही लाइन में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों को भी लगा दिया गया है। नगर निगम के सहयोग से क्षेत्र के चेंबर और बड़े नालों में सर्चिंग का अभियान जारी है।
ईदगाह की तरफ वाले रास्ते पर जाती दिखी
परिजनों की रिपोर्ट पर चिमनगंज थाना पुलिस ने राजनंदनी के अपहरण का केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू की। बालिका के घर के पास दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
एक कैमरे में राजनंदनी अकेले घर से आगे जाती दिख रही है जहां से एक रास्ता फल मण्डी की तरफ और दूसरा रास्ता ईदगाह की तरफ जाता है। राजनंदनी की आखिरी लोकेशन ईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते पर दिखी। इसके आगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।