जब जिद और गुस्सा घर के बुजुर्गों में आम हो जाता है, तो उन्हें समझाना काफी मुश्किल लगने लगता है. ऐसे में बुजुर्गों से डील करने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. वैसे अक्सर देखा जाता है कि बुजुर्गों की जिंदगी के कई अनुभव बच्चों के बेहद काम आ सकते हैं.
मगर, कई बार बुजुर्गों का चिड़चिड़ापन बच्चों के लिए चिंता का विषय बन जाता है. साथ ही इससे बच्चों और बुजुर्गों के रिश्ते में भी खटास पैदा होने का डर रहता है. हालांकि अगर आप चाहें तो इस मामले को प्यार से भी डील कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं बुजुर्गों का चिड़चिड़ापन दूर करने के कुछ आसान टिप्स.
समय दे
आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में घर के सभी सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में बुजुर्गों के पास बैठने का समय बिरले ही किसी को मिल पाता है. मगर, ऐसे माहौल में बुजुर्ग खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं और उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है. इसलिए दिन में थोड़ी देर बुजुर्गों के साथ बैठकर बातें जरूर करें. इससे आपको भी उनके अनुभवों से सीख मिलेगी और उन्हें भी काफी अच्छा महसूस होगा.
नाराजगी का लगाएं पता
कई बार घर के बड़े-बुजुर्ग गुस्सा आने पर बच्चों को खूब खरी-खोटी सुना देते हैं. ऐसे में उनसे बहस या झगड़ा करने की बजाए उनकी नाराजगी की वजह जानने की कोशिश करें. साथ ही गुस्सा करने पर बुजुर्गों से बहस करने की अपेक्षा उनसे प्यार से बात करके मसले का हल निकालें.
अहमियत का दिलाएं एहसास
बुजुर्गों को खुश रखने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होती है. रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामों में उनकी केयर करके आप उन्हें अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं. सीढ़िया चढ़ते समय उनका हाथ पकड़ना, बाहर घुमाने ले जाना, शॉपिंग कराने और उनकी पसंद के कुछ आम काम करके भी आप उन्हें चुटकियों में खुश कर सकते हैं.
कामों में मांगे मदद
कई बार बुजुर्गों को आराम करने की सलाह देकर हम घर के कामों में मशगूल हो जाते हैं. इससे बुजुर्ग बोर और अकेला महसूस करने लगते हैं. इसलिए घर के छोटे-मोटे कामों में आप उनकी हेल्प ले सकते हैं. उनका अकेलापन दूर करने के लिए घर के कामों में उन्हें शामिल करने की कोशिश करें. वहीं साथ में काम करते हुए आप उनसे ढ़ेर सारी बातें भी कर सकते हैं.
शेयर करें परेशानी
कुछ लोग अपने जीवन की परेशानियां बड़े-बुजुर्गों को ये सोचकर नहीं बताते कि बुजुर्ग जल्दी टेंशन ले लेते हैं. मगर, इसके उलट बुजुर्गों से अपनी प्राब्लम्स शेयर करना काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे न सिर्फ आप हल्का महसूस करने लगेंगे बल्कि समस्या का समाधान करने में बुजुर्गों के अनुभव भी आपके बेहद काम आएंगे.