घर में पड़ी मिली लाश,पड़ोसी ने पुलिस को दी सुचना
उज्जैन। जानकी नगर में रहने वाले अधेड़ की लाश घर में पड़ी मिली। जीवाजीगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि अमरसिंह पिता सतनाम सैनी 50 वर्ष निवासी जानकी नगर किराये का मकान की घर में लाश पड़ी होने की सूचना पड़ोसी कमल ने दी थी। मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और उसके हरियाणा में रहने वाले पुत्र दीपक को इसकी सूचना दी।
कार टकराने से गैस पाइप लाइन फूटी
उज्जैन। सेठीनगर में रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसे के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आए है। हादसे में कार चालक ने तेज गति में जिस घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारी दी। टक्कर के कारण घर के बाहर लगी गैस लाइन भी फूट गई।
हादसा इतना भीषण था कि तेज गति में आ रही कार भी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं घर के बाहर लगी गैस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से गैस लीकेज होने लगी। तेजी से गैस फैलने से क्षेत्र में डर का माहौल भी कुछ देर बना रहा। हालांकि मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एसआई प्रेम मालवीय व टीम ने गैस एजेंसी को सूचित कर गैस लाइन बंद करवाई।
घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें एक सफेद कलर की कार तेज गति में मैगजीन शाह बाबा की दरगाह की तरफ जा रही थी। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन से सुरक्षित उतरता हुआ नजर आया है। चालक ने जिस कार को टक्कर मारी वह कार प्रितेश जैन नामक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी थी। टक्कर मारने वाली कार व्यापारी विनीत सुनेरिया के नाम पर रजिस्टर्ड है।