Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
चरक अस्पताल तक पहुंचा कोरोना
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारचरक अस्पताल तक पहुंचा कोरोना

चरक अस्पताल तक पहुंचा कोरोना

चरक अस्पताल तक पहुंचा कोरोना

महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 5 हुई

उज्जैन। शुक्रवार और शनिवार को 2 दिन लगातार तहसील क्षेत्रों में कोरोना के ३ नए मामले सामने आये थे। रविवार को एक मरीज चरक अस्पताल की महिला डॉक्टर के रूप में सामने आया। इसे मिलाकर जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 5 हो गये हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि रविवार को जांच के लिये एक सेम्पल आया था। तबीयत बिगडऩे पर चरक अस्पताल की महिला डॉक्टर ने कोरोना जांच कराई थी। बीती शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सामान्य लक्षणों के चलते उक्त मरीज को होम ऑइसोलेशन में रखकर उपचार शुरू किया गया है।

इसके पहले शनिवार को नागदा में एक तथा शुक्रवार को नागदा व खाचरौद तहसील में दो मरीज मिले थे। इसके पूर्व एक मरीज होम ऑइसोलेशन में उपचाररत था। इन्हें मिलाकर अब कोरोना के जिले में कुल 5 एक्टिव केस हो गये हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिये पहली तथा दूसरी लहर की तरह सभी को सावधानी बरतने की जरूरत हैं। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंस रखकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

आंकड़ा पहुंचा 24 हजार 500 पार

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की महामारी की शुरूआत से लेकर बीती शाम तक उज्जैन जिले में कोरोना के 24 हजार 582 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 24 हजार 399 ठीक हुए हैं और 5 का उपचार चल रहा है। अभी तक कोरोना से जिले में 178 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अब तक 7 लाख 51 हजार 216 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच हो चुकी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर