उज्जैन। क्राइम ब्रांच की टीम ने 2.25 किलो चरस के साथ नागझिरी थाना क्षेत्र से दो महिलाओं को एक्टिवा सहित पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। खास बात यह कि दोनों शातिर महिलाएं पुलिस को चरस लाने व सप्लाय करने की जानकारी नहीं दे रही हैं।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नागझिरी थाना क्षेत्र के परी गार्डन के पास से एक्टिवा सवार बेबी पति अंसार मनिहार 55 वर्ष निवासी काली महल आगरा उत्तर प्रदेश व मुस्कान पति इमरान शाह 20 वर्ष निवासी मिल्कीपुरा उज्जैन को रोककर तलाशी ली।
एक्टिवा की डिक्की से 2.25 किलो चरस बरामद कर दोनों को थाने ले गये। यहां पूछताछ में उक्त महिलाओं द्वारा पुलिस को चरस लाने व किसे सप्लाय की जाना थी इसकी जानकारी नहीं दी जा रही। पुलिस ने बताया कि आगरा की बेबी प्रोफेशनल तस्कर है जबकि उज्जैन की मुस्कान इस रैकेट से अभी जुड़ी है। दोनों चरस किसे सप्लाय करने जा रही थी इसकी पूछताछ की जा रही है।