Wednesday, May 31, 2023
Homeइंदौर समाचारचलती ट्रेन में युवती की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चलती ट्रेन में युवती की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर-भोपाल के बीच सीहोर से पहले ट्रेन में युवती मुस्कान हाड़ा की हत्या के मामले में आरोपी सागर सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के बाद युवती के परिवार वालों ने सागर पर आरोप लगाया था। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका युवती से अफेयर था। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी वजह से खफा होकर उसकी हत्या कर दी। मुस्कान के भोपाल आने के लिए उसकी सहेली ने ही ट्रेन में टिकट बुक किया था।

मुस्कान हाड़ा को मारने वाला सागर भोपाल पुलिस की हिरासत में आ गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुस्कान और उसके बीच पहले अफेयर था। मुस्कान की पहली शादी कपिल यादव नामक युवक से हुई थी। कुछ ही महीनों बाद कपिल को मुस्कान ने छोड़ दिया था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इसके बाद वह सागर से प्रेम करने लगी थी। कुछ ही दिन बाद मुस्कान ने सागर को छोड़ एक अन्य युवक से प्रेम करने लगी थी। ऐसे में सागर लंबे समय से मुस्कान से बात करने की फिराक में था, लेकिन वह बात नहीं कर पा रहा था।मुस्कान को उसकी सहेली प्रिया ने भोपाल बुलाया था। उसने कहा था कि तुम भोपाल आ जाओ और यहीं पर नौकरी कर लेना। सागर सोनी रेलवे स्टेशन पर अखबार बेचने का काम करता था। मुस्कान की इसी सहेली से उसके भोपाल आने तक का ट्रेन का टिकट भी बुक किए जाने की बात सामने आई है। यह सहेली भोपाल के एक शॉपिंग मॉल में काम करती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!