Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारचलते ट्रक में लगी भीषण आग

चलते ट्रक में लगी भीषण आग

चलते ट्रक में लगी भीषण आग

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन से भूसा भरकर पंथपिपलई की ओर जा रहे ट्रक में गुरुवार सुबह 9:30 बजे के लगभग उस वक्त आग लग गई जब ड्रायवर ने ब्रेक लगाए। आग लगते ही ट्रक का ड्रायवर और हेल्पर नीचे उतरकर भाग गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह राजस्थान से भूसा भरकर ट्रक क्रमांक आरजे-11 /जीबी-5139 पंथपिपलई के किसी ईंट-भट्टे पर जा रहा था। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर ट्रक को रामवासा के नजदीक रोकने के लिए ड्रायवर ने ब्रेक लगाए।

ब्रेक शू जाम होने से ब्रेक लगाते वक्त चिंगारियां निकली, जिससे ट्रक में भरे भूसे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की लपटों से घिर गया। यह देख ड्रायवर और हेल्पर नीचे उतरे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। राहगीरों ने जब ट्रक को जलते देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाना शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक को नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर