Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीचाइना डोर थोक विक्रताओ पर ठोस कार्रवाई की मांग नेहा आंजना के...

चाइना डोर थोक विक्रताओ पर ठोस कार्रवाई की मांग नेहा आंजना के परिवारजनों को

मुआवजा व सहायता उपलब्ध कराई जाए

उज्जैन।जीरो पाइंट ब्रिज पर अपने वाहन से जा रही नेहा आंजना पिता रामेश्वर आंजना के गले मे चाइना डोर फंस जाने व अधिक खून बहने से मौत के बाद शहर के प्रमुख हिंदूवादी संगठनो, अखंड हिन्दु सेना, विश्व हिन्दू महासंघ, हिन्दू जागरण मंच के मुख्य नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कोठी पैलेस पर जमकर नारेबाजी की।

विश्व हिन्दू महासंघ जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शाह (लाला) ने बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन पहुंचे हिंदूवादियों का ज्ञापन लेने पहलु प्रशासन द्वारा अपना प्रतिनिधि भेजा गया, लेकिन सभी ने कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की मांग की जिसके बाद जिला कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन संग मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें मांग की गई की तत्काल चाइना डोर के मुख्य सरगना व थोक विक्रेताओ पर ठोस कार्यवाही करते हुए रासुका के साथ ही मकान तोड़े जाए व अगले साल चाइना डोर बाजार में ना आये इस हेतु टीम गठित कर कड़ी कार्यवाही करें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!