Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारचार लोगों को टक्कर मारने वाली कार नहीं लगी पुलिस के हाथ….

चार लोगों को टक्कर मारने वाली कार नहीं लगी पुलिस के हाथ….

एफआईआर दर्ज कर जांच के नाम पर फरियादियों से पूछताछ

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। चार दिन पहले लक्ष्मीनगर में गणेश मंदिर के समीप तेज रफ्तार कार चालक ने दो अलग-अलग दो पहिया वाहन पर बैठकर जा रहे चार लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। माधव नगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की लेकिन अब तक न तो कार जब्त हुई है और न ही आरोपी गिरफ्तार हो पाया है।

दुर्घटना में घायल पंकज नामदेव और चंचल ने बताया कि 28 मार्च को बाइक पर सवार होकर लक्ष्मीनगर होते हुए घर की ओर जा रहे थे तभी कार क्रमांक एमपी 04 एचए 6691 के चालक ने अपना वाहन तेज रफ्तार चलाते हुए टक्कर मारी थी। दुर्घटना में पंकज के दोनों हाथों की हड्डियां टूट गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा वहीं चंचल भी गंभीर घायल हुआ। सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया लेकिन पांच दिन बाद भी उक्त कार जब्त नहीं हो पाई है। माधव नगर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच एसआई मंडलोई के पास है, जबकि पंकज ने बताया कि एसआई द्वारा फोन पर पूछताछ की गई कि कार कौन चला रहा था उसे तुमने देखा है कि नहीं।

बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रही थी कार
आरटीओ की वेबसाइट पर भोपाल पासिंग उक्त कार की जानकारी निकालने पर पता चला कि उक्त कार का रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी 2023 को ही समाप्त हो चुका था उसके बावजूद कार बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर दौड़ रही थी वहीं वाहन चलाने वाले नाबालिग को भी पंकज व चंचल ने देखा जो टक्कर मारने के बाद मौके से भागा और मक्सी रोड की ओर जाते समय 3 अन्य वाहन चालकों को भी टक्कर मारकर घायल कर गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर