चार साल बाद भी चिंतामण गणेश मंदिर का निर्माण अधूरा
कलेक्टर ने जताई नाराजगी, आरईएस अधिकारियों ने कहा-अप्रैल तक काम पूरा होगा
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।बुधवार से चिंतामण गणेश की चैत्र मास की जत्रा शुरू हो गई है। मंदिर परिसर में निर्माण कार्य अधूरा होने से दर्शनार्थियों को परेशानी हो रही है। इस बीच शुक्रवार सुबह कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मंदिर पहुुंचे और निरीक्षण किया। आरईएस अधिकारियों पर कलेक्टर नाराज हुए तो अप्रैल तक काम पूरा करने की बात कही।
शहर से सात किमीटर दूर श्री चिंतामण गणेश मंदिर पर बड़ी संख्या श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंचते हैं। चैत्र मास की जत्रा के दौरान दर्शनार्थियों की संख्या हजारों तक पहुंच जाती है।
मंदिर पर निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरइएस) द्वारा करवाया जा रहा है लेकिन चार साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। शुक्रवार सुबह कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान आरइएस के कार्यपालन यंत्री सुनील शर्मा पर नाराज हुृए और कहा कि जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए। इस पर शर्मा ने कहा कि ३० अप्रैल तक काम पूरा हो जाएगा।
सात हजार वर्गफिट में मार्बल फ्लोरिंग का काम
निरीक्षण के दौरान आरइएस के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मंदिर परिसर में 7000 वर्गफिट में मार्बल फ्लोरिंग अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य जारी है जो 30 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में मंदिर समिति के प्रशासक एवं इन अधिकारियों से चर्चा की। तहसीलदार मधु नायक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया जाता है कि कोविड के दौरान भी काम रूका रहा। वहीं बीच-बीच में भी चार दिन काम चलता है फिर रोक दिया जाता है। इसलिए अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है।