उज्जैन। भारतीय मजदूर संघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष किशन सिंह शेखावत, राज्य कर्मचारी संघ के मनोहर गिरि, बिजली महासंघ के आनंद शिंदे, विधि सलाहकार शिवचरण शर्मा, अशोक शुक्ला ने नेतृत्व किया।
भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मनीष कारपेंटर ने बताया कि प्रमुख मांगों में सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने, ठेका प्रथा पर रोक लगाने, राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने और न्यूनतम मजदूरी तय करने शामिल थी।
इस अवसर पर सतीश शर्मा, लक्ष्मी नारायण रजक, सुमन आंजना, निर्मला गोस्वामी, उम्मीद तोमर, राजेश सोनी, मोहन सोनी, रवि राठौर, अतुल शिवहरे, तूफान शर्मा, पी.सी नागर, अजीज मंसूरी आदि कर्मचारी शामिल थे। जानकारी दिलीप चौहान ने दी।