Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारदो कारों की भिड़ंत, मामा-भांजी की मौत

दो कारों की भिड़ंत, मामा-भांजी की मौत

उज्जैन। बीती रात मान के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे परिवार की कार चिंतामण ब्रिज पर सामने से आ रही कार से टकरा गई। दुर्घटना में मामा भांजी की मौत हो गई जबकि आधादर्जन लोग घायल हुए हैं। राहुल पिता रामलाल मेवाती 25 वर्ष निवासी बड़ागांव खाचरौद अपने परिवार के साथ मालनवासा में रिश्तेदार के यहां मान के कार्यक्रम में शामिल होने आया था।

देर रात कार्यक्रम से गांव लौटते समय उसकी कार चिंतामण ब्रिज पर सामने से आ रही कार से टकरा गई। दुर्घटना में राहुल मेवाती और उसकी भांजी पलक उर्फ पल्लवी पिता राहुल मकवाना 2 वर्ष की मृत्यु हो गई जबकि कार में सवार रंजना, ज्योति, रिया, गौरव, सीता व दूसरी कार का चालक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया और जांच शुरू की है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर