उज्जैन। चिमनगंज थाने में पदस्थ आरक्षक को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर भ्रष्टचार निवारण अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
चिमनगंज थाने में पदस्थ आरक्षक रवि द्वारा एक मामले में शिकायतकर्ता से 25000 रु की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा इसकी जानकारी लोकायुक्त को देते हुए आरक्षक की कॉल रिकॉर्डिंग भी दी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने उक्त व्यक्ति को रुपए लेकर थाने भेजा।
आरक्षक द्वारा रुपए हाथ में लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जाता है कि आरक्षक का नाम रवि है इसके खिलाफ फिलहाल कार्रवाई जारी है। डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि मुकेश पिता प्रकाश धनानी निवासी अवंतीपुरा से चिमनगंज थाने में पदस्थ आरक्षक रवि द्वारा रिश्वत में 100000 रु.की मांग की गई थी। इसके चलते मुकेश 25000 रु. लेकर थाने पहुंचा था।