चिमनगंज सब्जी मंडी में गंदगी, व्यापारी और किसान परेशान
सड़े गले टमाटर खराब सब्जियों को खुले में फेंक जा रहा
सफाई व्यवस्था के प्रति को ध्यान नहीं…. ठेका निरस्त किया जाएगा
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।चिमनगंज सब्जी मंडी परिसर में व्याप्त गंदगी के कारण यहां पर आने वाले सब्जी विक्रेता एवं अन्य लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि सड़े गले टमाटर और अन्य खराब सब्जी को खुले में इधर-उधर फेंक दिया जाता है। जिससे गंदगी फैलती है, लेकिन खराब सब्जियों को डालने के लिए कोई व्यवस्थित रूप से प्रबंध नहीं किया गया है।
चिमनगंज सब्जी मंडी में प्रतिदिन बाहर से आने वाले किसान सब्जी आदि लेकर पहुंचते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन ठेला एवं अन्य वाहन लेकर शहर के सब्जी विके्रता थोक में सब्जी खरीदने पहुंचते हैं। इसके अलावा लोग फुटकर सब्जी खरीदने भी आते हैं।
सब्जी मंडी परिसर और उसके बाहर हालत यह है कि जगह जगह सड़े गले टमाटर और अन्य खराब सब्जियों एवं सब्जियों के पत्तों को खुले में फेंक दिया जाता है। इस वजह से लोगों को निकलने में दिक्कत होती है वहीं बदबू के कारण लोगों को परेशानी होती है।
टंकियां नहीं रखी गई
यदि सब्जी मंडी परिसर और उसके बाहर कुछ स्थानों पर लोहे की टंकियां अथवा कचरा वाहन खड़ा करवा दिया जाए तो इससे सब्जी विक्रेता खराब सब्जियों को उसमें डाल सकेंगे इससे यह फायदा होगा कि वर्तमान समय में जो गंदगी पसर रही है उससे लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।
बताया जाता है कि सफाई की जिम्मेदारी मंडी समिति द्वारा ठेके पर दी गई है लेकिन ठेकेदार द्वारा जिम्मेदारी से कार्य नहीं किया जा रहा है।
बार-बार निर्देश के बावजूद ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।-उमेश बेसाडिया शर्मा, सचिव कृषि उपज मंडी उज्जैन