Friday, June 9, 2023
Homeमनोरंजनअक्षय कुमार की फिल्म 'Prithviraj' की रिलीज डेट टली

अक्षय कुमार की फिल्म ‘Prithviraj’ की रिलीज डेट टली

कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव बॉलीवुड पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अब तक 20 से ज्यादा सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं जर्सी और RRR जैसी बिग बजट की फिल्मों की रिलीज भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अब खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज भी टाल दी गई है। ‘पृथ्वीराज’ पहले 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।

फैंस लंबे समय से अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ का इंतजार कर रहे हैं लेकिन देश में कई जगह सिनेमाघर 50% ऑक्यूपेंसी के साथ चल रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में रात में 8 बजे के बाद सिनेमाघरों में शो न चलाने के लिए आदेश दिए हैं। दिल्ली में सिनेमाघर पूरी तरह बंद हैं। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में पहले ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज को टाला जा सकता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!