चुनावी खर्च में उज्जैन उत्तर, दक्षिण विधानसभा व्यय संवेदनशील

By AV NEWS

हिसाब पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षक दल, वीएसटी गठित

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:चुनावी खर्च को लेकर व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र में रखा गया है। इसी क्रम में व्यय पर नजर रखने के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षक दल और वीएसटी का गठन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरूषोत्तम ने भारत निर्वाचन आयोग के पत्र द्वारा व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र हेतु जारी मानक प्रचलन प्रक्रिया के बिन्दु -7 के अनुक्रम में उज्जैन उत्तर तथा उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिये अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षक दल (एईओ) एवं वीएसटी का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपे हैं।

आदेश के तहत उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित एईओ में अधीक्षक आयुक्त कार्यालय केन्द्रीय वस्तुएं एवं सेवा कर कौशलेंद्र गौड़ तथा निरीक्षक आयुक्त कार्यालय केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर रमेश भुरारिया को नियुक्त किया गया है। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिये आयुक्त कार्यालय केंद्रीय वस्तुएं एवं सेवा कर के अधीक्षक मोहनलाल मीणा और निवारक एवं सूचना प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को नियुक्त किया गया है।

वोटर कार्ड, पहुंचाना चुनौती

विधानसभा चुनाव के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय में बड़ी संख्या में वोटर कार्ड भी मिल गए हैं। वोटर आइडी कार्ड मतदाताओं के घर तक यह कार्ड स्पीड पोस्ट से भेजा जाना है। मतदान के सिर्फ सात दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में वोटर कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाना बड़ी चुनौती बना हुआ है।]

वीएसटी दल में यह शामिल

उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित वीएसटी दल में माध्यमिक शिक्षक शामावि टंकारिया श्याम पटेल और सहायक शिक्षक शामावि टंकारिया ओमप्रकाश कसोदिया व माध्यमिक शिक्षक हाईस्कूल एरवास दुर्गेश बाली को नियुक्त किया गया है। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिये माध्यमिक शिक्षक हाईस्कूल एरवास सुरेन्द्र मीणा व सहायक शिक्षक महेश खोकले व माध्यमिक शिक्षक कन्या सराफा उमावि राजेन्द्र पाठक को नियुक्त किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *