Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारचैत्र मास: चिंतामन गणेश का श्रृंगार

चैत्र मास: चिंतामन गणेश का श्रृंगार

उज्जैन। चैत्र मास में बुधवार को चिंतामन गणेश मंदिर में दूसरी जत्रा का आयोजन किया गया।। भगवान चिंता मन गणेश का पूर्णस्वरूप में शृंगार किया गया। भगवान को छप्पन पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। स्थानीय के साथ दूरदराज से भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे।

शाम को चैत्र महोत्सव अंतर्गत ख्यात कलाकार कला त्रिवेणी की प्रस्तुति देंगे। पं. शंकर पुजारी ने बताया कि तड़के चार बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके बाद भगवान चिंतामन गणेश का पंचामृत अभिषेक-पूजन किया।

भगवान चिंतामन गणेश का शृंगार कर छप्पन पकवानों का भोग लगाया। आरती के बाद दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भक्त ने भगवान को नई फसल अर्पित की। मान्यता पूरी होने पर भक्त बच्चों का तुला दान भी किया गया।

शाम को रामचंद्र गांगोलिया का गायन….चैत्र महोत्सव अंतर्गत दूसरी सांस्कृति सांझ बुधवार को आयोजित होगी। मंदिर प्रशासक अभिषेक शर्मा ने बताया ख्यात गायक रामचंद्र गांगोलिया लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। त्रिनेत्र सांस्कृतिक संस्थान की डायरेक्टर मयूरी शर्मा सक्सेना व साथी कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति होगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर