Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारचोरी की योजना बना रहे बदमाश पकड़ाए

चोरी की योजना बना रहे बदमाश पकड़ाए

चोरी की योजना बना रहे बदमाश पकड़ाए

महाकाल थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सावन की पहली सवारी में हुई चोरी की दर्जनों वारदातों के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसी कड़ी में गुरुवार रात महाकाल पुलिस ने कार्तिक मेला ग्राउंड से चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से योजना बनाते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि कार्तिक मेला ग्राउंड पर पांच बदमाशों का गिरोह वारदात की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने पड़ताल की तो ग्राउंड में युवक टोली बनाकर खड़े थे पूछताछ करने पर भागने का प्रयास करने लगे।

सख्ती करने पर पता चला कि पांचों बदमाश चोरी करने के लिए योजना बना रहे थे। उनके पास चाबी का गुच्छा, पेचकस, टॉमी, और टॉर्च सहित चोरी के लिए उपयोग किया जाने वाला सामान मिला है। बदमाशों में बेगमबाग कॉलोनी का रहने वाला सिकंदर, जयसिंहपुरा का आकाश मालवीय, जानकी नगर का रहने वाला लक्ष्मण और आगर नाके का धर्मवीर सिंह शामिल है। टीआई गौतम ने बताया बदमाशों के पुराने रिकार्ड भी हैं संभव है कि महाकाल की सवारी में भी इन्होंने वारदात को अंजाम दिया हो। बता दें कि सवारी के दौरान जेबकटी और चेन स्नेचिंग की घटना सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे।

कोयला फाटक पर कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में आगर रोड स्थित कोयला फाटक चौराहे पर कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। कार चालक ने लापरवाही से के बाद बाइक सवार से गाली गलौज और मारपीट भी की। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट के अलावा मारपीट का भी केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया हरम पिता अनीस अहमद उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम दताना किसी काम से उज्जैन आया था। वह आगर रोड स्थित कोयला फाटक से गुजरा इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 13 सीई 3777 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हरम की बाइक को टक्कर मारी और उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर