चौंकिये नहीं… यह विकास के पहले, विनाश के दृश्य हैं…

प्राकृतिक आपदा नहीं मानवीय त्रासदी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। चौंकिये नहीं… यह तस्वीरें किसी भूकंप, बाढग़्रस्त या प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्र की नहीं है। यह विकास के लिए की गई तोडफ़ोड़ और निर्माण के वादों की हकीकत है। गौतम मार्ग (केडीगेट) के चौड़ीकरण के लिए पहले मकानों को तोड़ा गया।
अब काम में झमेला हो गया तो क्षेत्र की तस्वीर मानवीय त्रासदी को बयां कर रही है। दीपावली का त्योहार करीब है और विकास के वादों की यह हालत है।
अधूरे कामों के बीच लोगों के टूटे हुए घर भयावह तस्वीर पेश कर रहे हैं। सड़कों का गंदा पानी और उसमें भी मलबा, घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों की नाराजगी है कि आखिर इस हाल में उन्हें कब तक रहना होगा?