Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारचौकी के सामने पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

चौकी के सामने पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

चौकी के सामने पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

उज्जैन। रामवासा चौकी के सामने स्थित पेड पर फांसी पर लटका युवक का शव पुलिस ने बरामद कर शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये हैं। पुलिस ने बताया कि गुरूवार दोपहर ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि रामवासा पुलिस चौकी के सामने स्थित पेड पर अज्ञात व्यक्ति ने गमछे से फांसी लगा ली है।

पुलिस ने यहां पहुंचकर फंदे पर लटका शव नीचे उतरवाया और कपडों की तलाशी ली लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला तो शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया और शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 35 वर्ष के लगभग दिख रही है, लेकिन उसके कपडों से कोई कागज या अन्य सामान नहीं मिलने से शिनाख्ती नहीं हो पाई है।

तीन थाना क्षेत्रों से तीन बाइक चोरी

उज्जैन। शहर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। कल तीन थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि अनिल पिता पूनमचंद्र निवासी जावरा की बाईक एमपी 13 ईक्यू 3761 दत्त अखाडा घाट से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया।

इसी प्रकार अजय पिता देवीप्रसाद निवासी मारूति परिसर मक्सीरोड की बाइक घर के बाहर से और सूरज पिता राजाराम निवासीनलवा की बाइक सोयाबीन प्लांट के सामने से अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली जिसकी रिपोर्ट पंवासा और चिंतामण थाने में दर्ज कराई गई है।

कारों की टक्कर से दो बाइक चालक घायल

उज्जैन। नागदा उन्हेल रोड और फ्रीगंज में कार चालकों ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर घायल किया जिसकी रिपोर्ट भैरवगढ और माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि सुनील पिता मानसिंह बंजारा निवासी खारचा थाना घट्टिया बाइक से नागदा उन्हेल रोड पर ढाबला फण्टा के सामने से जा रहा था तभी कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुनील बंजारा घायल हुआ। इसी प्रकार विशाल पिता गंगाराम 18 वर्ष निवासी सुनवानी गोपाल जिला देवास को फ्रीगंज स्थित डाइग्नोस्टिक सेंटर के बाहर कार चालक ने टक्कर मारकर घायल किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर