Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीचौड़ीकरण अभियान चार माह के लिए स्थगित करें

चौड़ीकरण अभियान चार माह के लिए स्थगित करें

शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने की मांग’

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। केडी गेट से इमली चौराहे तक होने जा रहे चौड़ीकरण को बारिश के सीजन को देखते हुए अगले चार माह के लिए स्थगित करने तथा प्रभावितों को मुआवजा देने की शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा मांग की गई है।

शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि बारिश की दस्तक होने लगी है। इस समय में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों के मकान तोडऩे के स्थान पर चौड़ीकरण अभियान को आगामी चार माह के लिए आगे बढ़ा दिया जाना चाहिए। ताकि लोगों को परेशानी न हो और चौड़ीकरण का काम भी निर्विघ्न पूरा हो सके।

श्री भाटी ने कहा कि कांग्रेस नेता चौड़ीकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं। वे भी चाहते हैं कि शहर का विकास हो और इसमें लोगों को लाभ मिले। परन्तु जिन लोगों के मकान टूट रहे हैं और जिनकी दुकानें चौड़ीकरण के दौरान जा रही हैं उनको भी सरकार और निगम प्रशासन को मुआवजा देना चाहिए। इससे लोगों के सामने आर्थिक संकट न खड़ा हो। साथ ही लोगों को जिनके मकान टूट रहे हैं और उनके परिवार में सदस्य ज्यादा हैं।

भाटी ने कहा कि ऐसे लोगों को भी रहने के लिए आवास या पीएम योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उज्जैन धार्मिक नगरी है यहां रोजगार के साधन नहीं हैं। ऐसे में लोगों को बेघर करना या उनकी रोजी-रोटी को छीनना अन्याय होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर