Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीचौड़ीकरण का विरोध.. पार्षद, रहवासी भूख हड़ताल पर

चौड़ीकरण का विरोध.. पार्षद, रहवासी भूख हड़ताल पर

कार्रवाई की जद में आ रहे भवन स्वामियों को मुआवजा देने की मांग

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन केडी गेट से ईमली चौराहा तक चौड़ीकरण के विरोध में बुधवार को क्षेत्र की पार्षद के साथ रहवासी भी भूख हड़ताल पर बैठ गए। सभी की मांग है कि यहां के प्रभावित होने जा रहे रहवासियों को भी मुआवजा दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि केडी गेट से ईमली चौराहे तक के चौड़ीकरण की तैयारी नगर निगम ने कर ली है। यह सड़क सेंटर से दोनों ओर 7.50 मीटर चौड़ी होनी है। इसके टेंडर भी हो गए है। इसके अलावा चौड़ीकरण के मान से सड़क के दोनों ओर कार्रवाई की जद में आ रहे मकानों पर मार्किंग भी हो चुकी है।

नगर निगम प्रभावितों को मुआवजा न देते हुए सिर्फ एफएआर का लाभ दे रही है। इसका विरोध कांग्रेस और क्षेत्र के रहवासी मिलकर कर रहे हैं। बुधवार को क्षेत्रीय पार्षद सपना सांखला तथा वार्ड के रहवासी भूख हड़ताल पर बैठ गए तथा मांग की जा रही है कि सभी प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए।

भूख हड़ताल का समर्थन शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया, पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, अशोक भाटी, राकेश गिरजे, मुकेश भाटी, सुशील गोधा, सोनिया ठाकुर, अंजू जाटवा, शोभा श्रीवास्तव, सहित कांग्रेस एवं वार्ड के रहवासियों द्वारा किया गया। आज गुरुवार को धरने पर राजा ठाकुर, पप्पू पोरवाल, जुबेर मेव, फारूख पहलवान, चंचल सोनी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

मुख्य बिन्दु
डेढ़ किलोमीटर लंबे मार्ग का होना है चौड़ीकरण
कार्रवाई में क्षेत्र के ४५० मकान होंगे प्रभावित
इनमें से 8 मकान पूरी तरह टूट जाएंगे
दोनों तरफ 7.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा मार्ग
7.32 करोड़ रुपये की लागत से होगा चौड़ीकरण
2017 में चौड़ीकरण कार्य शुरू होना था
पांच साल बाद होने जा
रही है कारवाई
प्रभावितों की प्रमूख मांग मुआवजा मिले

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर