उज्जैन। केडी गेट से लेकर इमली चौराहे तक चौड़ीकरण में जितने भी धार्मिक स्थल हैं उन्हें प्रशासन द्वारा नहीं हटाया जाए। यदि उनको हटाया जाएगा तो उसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।
यह बात शहर कांग्रेस महामंत्री गजेंद्र मारोठिया ने कही। उन्होंने कहा कि उज्जैन नगरी की पहचान मंदिरों से ही है। इस धार्मिक नगरी में पूर्व में भी जितने भी चौड़ीकरण हुए हैं उन सभी में धार्मिक स्थलों को छोड़ा गया है। ऐसे में केडी गेट से लेकर इमली चौराहे तक के चौड़ीकरण में भी धार्मिक स्थलों को छोड़ा जाए। धार्मिक नगरी की बराबरी अन्य शहरों से नहीं की जाए, यहां धर्म की पताका फहराती है, यदि धर्म नगरी में धार्मिक स्थल हटाए गए तो प्रशासन को पुरजोर विरोध का सामना करना होगा।