चौड़ीकरण से नयापुरा जैन मंदिर प्रभावित, समाजजन विरोध में
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नगर निगम द्वारा केड़ी गेट से इमली तिराहा मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसकी जद में अनेक निर्माण के अलावा जैन समाज का 457 वर्ष प्राचीन जैन मंदिर आ रहा है। जैन समाज मंदिर को चौड़ीकरण मुहिम से मुक्त रखने की मांग को लेकर लामबंद हो गया है। निगम की इस मुहिम का समाजजन ने विरोघ किया है।
जैन समाज के देवेन्द्र पाटनी निशांत गोधा ने बताया चौड़ीकरण मुहिम के लिए नगर निगम द्वारा मंदिर को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद जैन शनिवार को जैन समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाजजनों ने मंदिर के किसी भी हिस्से को हटाने का विरोध किया है।
जैन समाजजनों ने एकमत से निर्णय लिया कि शहर में जिस तरह पूर्व अन्य मार्गो के चौड़ीकरण के दौरान दूसरे धार्मिक स्थलों को मुक्त रखा गया है,उसी तरह नयापुरा स्थित जैन मंदिर को चौड़ीकरण से मुक्त रखा जाए।
सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि मंदिरों पर होने वाली किसी भी कार्यवाही का विरोध किया जाएगा। इस सबंध में कानूनी मदद लेने के साथ ही क्रमबद्ध आंदोलन ज्ञापन, विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में रजत मेहता, प्रदीप झांझरी,अभय मेहता,दिनेश गोधा,जीवंधर जैन, संजीव जैन, अजय छाबडा, संजू जैन खली, राहुल जैन, साधना सेठी, अनिता झांझरी, अजय जैन, दिनेश जैन, जंबु जैन धवल, गजेन्द्र सकलेचा, मोनिका सेठी, मुकेश राका, भानु जैन उपस्थित थे। संचालन सुशील गोधा ने किया और आभार संजय बरैया ने माना।
हटे तो मंदिर-मस्जिद दोनों, वरना यथा स्थिति रहे: पारस जैन
उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने र्चौड़ीकरण के मुद्दे पर कहाकि इस मार्ग पर बहुत प्राचीन जैन मंदिर भी हैं। लेकिन उनका स्पष्ट सोच है कि हटे तो मंदिर-मस्जिद दोनों हटे, वरना यथा स्थिति रहे। यदि चौड़ीकरण हो रहा है, तो सभी का फायदा है।
बगैर भेदभाव के हो कार्रवाई- अनिल जैन कालूहेड़ा
भाजपा नेता अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि चौड़ीकरण की कार्रवाई बगैर भेदभाव के हो। धार्मिक स्थल समान रूप से हटे। जैन समाज का 400 से अधिक वर्ष पुराना मंदिर है। यदि यह मंदिर बच सकता है और कोई रास्ता निकलता है,तो सोचना चाहिए। पक्षपात किसी के साथ न किया जाए।
पक्षपात न हो- अनिल गंगवाल
कांग्रेस नेता अनिल गंगवाल ने कहा कि चौड़ीकरण मुहिम में किसीप्रकार का पक्षपात न किया जाए। धार्मिक स्थलों को समान रूप से हटाया जाए। जैन मंदिर ऐतिहासिक है। उसके लिए सोचा जाना चाहिए।
व्यवधान किया तो कार्रवाई होगी: रजत मेहता
एमआयसी सदस्य रजत मेहता ने कहा कि चौड़ीकरण की कार्रवाई बगैर भेदभाव के की जा रही है। बावजूद इसके यदि किसी ने व्यवधान किया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। रही बात धार्मिक स्थलों की तो इसके लिए अलग से समन्वय समिति बनना चाहिए। ताकि समिति सर्वानुमति से निर्णय लेकर धार्मिक स्थल हटा सके। इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।