सब्जी दुकान की फर्शी टूटी तो महिला ने मचाया हंगामा
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।शनिवार सुबह चौबीसखंबा माता मंदिर के समीप फुटपाथ पर एक सब्जी की दुकान पर कार के टल्ले से फर्शी टूट गई। इसके बाद सब्जी बेचने वाली महिला ने जमकर हंगामा मचा दिया। कार वाले ने 500 रुपये देकर पीछा छुड़ाना चाहा फिर भी वह नहीं मानी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इस छोटी सी घटना से सैकड़ों वाहन चौबीसखंबा से लेकर हरसिद्धि तक फंसे रहे।
चौबीसखंबा माता मंदिर के समीप ही सब्जी की दुकानें भी लगती है। महाकाल मंदिर में निर्माण कार्य चलने के कारण चौबीसखंबा से हरसिद्धि तक पहुंचने के लिए इस मार्ग का अधिक उपयोग हो रहा है। इस कारण इस मार्ग पर दिनभर वाहनों का जमावड़ा रहता है। शनिवार सुबह एक कार इसी मार्ग से जा रही थी। कार से सब्जी बेचने वाली महिला की दुकान की फर्शियां गिरी तो उसने हंगामा मचा दिया। वह कार के आगे खड़ी हो गई और नुकसान की भरपाई करने का बोली। कार वाले ने 500 रुपये दिए तब भी नहीं मानी। इस जगह पर दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा हो गया। पुलिस ने भी महिला को समझाया लेकिन वह नहीं मानी। बाद में किसी तरह इस मार्ग पर टे्रफिक शुरू करवाया जा सका।
पर्व के दौरान भी होता है टे्रफिक जाम
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भी शहर में कई जगह पर टे्रफिक जाम होता रहा। चौबीसखंबा से हरसिद्धि मार्ग सहित कहारवाड़ी और महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र में दिनभर टे्रफिक जाम होता रहा। इन संकरी गलियों में जाम लगने से यहां के रहवासी भी परेशान होते हैं।
आगे तक दुकानें, गेस्टहाउस के वाहन भी खड़े रहते हैं…
चौबीस खंबा माता चौराहे पर कई दुकानें भी लगी हैं। दुकानदारों ने आगे तक सड़क पर कब्जा कर लिया है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहनों को रास्ता हीं नहीं मिलता है और अक्सर जाम लग जाता है। वहीं इस संकरे रास्ते पर कई होटलें और गेस्टहाउस भी बन गए हैं। इनके यहां पार्किंग भी नहीं है जिससे बाहर से आने वालों के वाहन भी खड़े रहते है जिससे दिन में कई बार टे्रफिक जाम हो जाता हैं।
नगर निगम चला रही, हो रहा विरोध भी
निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर मुहिम चलाई जा रही हैं। छत्रीचौक, फव्वारा चौक सहित अन्य जगह से अतिक्रमण हटाया गया है। इससे यहां पर जगह भी मिली हैं और यह मार्ग अब खुला नजर आ रहा है।