उज्जैन से 11 सदस्य शामिल हुए
उज्जैन। जीडीएस (घुम्मक्कड़ी दिल से) एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 22एवं 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बौद्ध तीर्थ तथा शिमला के नाम से प्रसिद्ध हिल स्टेशन मैनपाट में दो दिवसीय सम्मेलन हुआ।
जिसमें हरिद्वार, सोनीपत, देहरादून, दिल्ली, गुडग़ांव, भोपाल, रांची, हजारीबाग, कानपुर, मिर्जापुर, पन्ना, बक्सर, प्रयागराज, तालबेहट, गाजियाबाद, अनूपपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, राजनांदगांव, उज्जैन सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 70 सदस्यों से अधिक घुमक्कड़ों, ब्लॉगर, यूट्यूबर, फोटोग्राफर, पर्वतारोही और प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया। उज्जैन से 11 सदस्य घुमक्कड़ टीम अर्जुन सिंह चंदेल के नेतृत्व में एन.पी अग्रवाल, रमेशचंद्र श्रीवैया, करणसिंह चौहान, हरि गुड़ावत, प्रताप यादव चंद्रशेखर चौहान, मोहित गुप्ता, मनीषा गुप्ता, दिलीप चौहान, मुकेश गंगवार ने सम्मेलन में भाग लिया। अतिथियों ने सरगुजा की संस्कृति, खानपान तथा पर्यटन स्थलों को करीब से जाना।
सम्मिलन के दौरान सभी अतिथियों ने मैनपाट के बौद्ध विहार सहित विभिन्न प्राकृतिक स्थलों, सनसेट प्वाइंट परपटिया, मछली प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट सहित प्रकृति के आश्चर्यों जैसे ठीनठीनी पत्थर जिससे मधुर संगीत निकलती है,उल्टा पानी जहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है तथा जलजली जहां चलने से धरती में कम्पन होता है आदि का अवलोकन किया।