उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजूरिया रेहवारी में रहने वाले भारत पिता देवीसिंह उम्र 40 वर्ष की छत से नीचे गिरने पर मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज मामले में जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया भारत अपने घर की छत पर बारिश से बचाव के लिए बरसाती लगा रहा था। इसी दौरान बैलेंस बिगडऩे से वह छत से गिर गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उज्जैन : शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बदमाश ने किया हमला
उज्जैन। घट्टिया के ग्राम पानबिहार में बस स्टैंड के समीप दुकान संचालक से बदमाश ने शराब के लिए ५०० रुपए की मांग की। मना करने पर आरोपी ने तू मुझे जानता नहीं मैं सोनू डॉन हूं। ऐसा कहते हुए संचालक पर पाइप से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया इमरान पिता इकबाल उम्र 40 वर्ष की पानबिहार में दुकान है।
बुधवार को क्षेत्र का बदमाश सोनू दुकान पर आया और रंगदारी करते हुए शराब के पीने के लिए 500 रुपए की मांग की। इमरान ने रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी ने हमला कर दिया।