अचानक बढ़ा क्षिप्रा का जलस्तर, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं…
सोमवार शाम होते-होते रामघाट क्षेत्र में क्षिप्रा का जलस्तर अनाचक बढऩे लगा। कुछ ही देर में रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट को जोडऩे वाली छोटी रपट पर घुटनों तक पानी आ गया। बावजूद इसके लोग इस पर आवाजाही करते रहे। सेल्फी लेने वालों की यहां होड़ सी लग गई। इन्हें समझाने के लिए मौके पर न तो सुरक्षाकर्मी थे और न ही सावधानी की चेतावनी देने वाली मुनादी की जा रही थी। मंगलवार दोपहर तक भी छोटी रपट पानी में डूबी हुई थी और सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए।
सोमवार को दोपहर बाद से रामघाट क्षेत्र में क्षिप्रा का जलस्तर अचानक बढऩे लगा। शाम तक क्षिप्रा का पानी छोटी रपट के करीब डेढ़ फीट ऊपर से बहने लगा।
इसके बाद भी लोगों का रामघाट तथा दत्त अखाड़ा की ओर से रपट पर आना-जाना जारी रहा। इतना ही नहीं नदी में पानी बढ़ता देख लोग रपट के बीच जाकर सेल्फी लेने लगे। काफी देर तक इसके लिए छोटी रपट पर लोगों में होड़ लगी रही। आमतौर पर जब नदी में जल स्तर बढ़ता है तो होमगार्ड या पुलिस जवान रपट पर आवाजाही रोक देते है।
इसके अलावा माईक से एनाउंसमेंट कर लोगों को गहरे पानी में न जाने की चेतावनी भी दी जाती है, लेकिन यहां बढ़ते पानी के बीच रपट पर सेल्फी ले रहे तथा इसे पार कर रहे लोगों को रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा था।