Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीजंगल हमारी जमीन के फेफड़े है - कुलपति

जंगल हमारी जमीन के फेफड़े है – कुलपति

पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय परिसर में मंगलवार को समाजसेवी स्व. जगदीश नारंग की स्मृति में अर्ली मॉर्निंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा पौधा रोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए। इस दौरान कुलपति ने कहा कि जंगल हमारी जमीन के फेफड़े है जो हवा को शुद्ध करते है।

समारोह की अध्यक्षता विवेक जायसवाल ने की। संयोजक सुमित नारंग ने अतिथि को पौधा प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति अखिलेश पांडे ने कहा कि जंगल हमारी जमीन के फेफड़े है और हवा को शुद्ध करते है और हमें नई ऊर्जा प्रदान करते है।

युवा तरुणाई को हम विरासत में एक सुंदर हरित पृथ्वी देने के लिए संकल्पित है। अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने कहा कि बंजर जमीन को होसलों की हरियाली चाहिए। जलवायु परिवर्तन के खतरों को झेलने वाली हम पहली है और वो आखिरी पीढ़ी भी जो इसे रोकने के लिए कुछ कर सकती है। कमलेश जाटवा ने आंगन हो हरा भरा तो परिवार सुंदर लगता है पर्यावरण गीत सुनाया। शाब्दिक स्वागत योगेश जोशी ने किया।

आभार मुकुंद शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर एडवोकेट मिश्रीलाल चौधरी, विवेक सरमंडल, कमलेश मदरोसिया, अनिल बारोड, बी. एल .सूर्यवंशी, हर्ष शर्मा, सुनील विजयवर्गीय, दयाल वाधवानी, धर्मेंद्र लालवानी, सत्य प्रकाश आर्य, अमित हरभजनका, डी. के. सोनी, सुभाष पाटीदार, श्याम खोचे आदि ने वर्ष भर पौधों की रक्षा का संकल्प लिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर