Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
जब मंत्री ने यूडीए अध्यक्ष को भाषण देने से रोका…!
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारजब मंत्री ने यूडीए अध्यक्ष को भाषण देने से रोका…!

जब मंत्री ने यूडीए अध्यक्ष को भाषण देने से रोका…!

जब मंत्री ने यूडीए अध्यक्ष को भाषण देने से रोका…!

पहले मंचीय समारोह फिर बंसल ने संभाला पदभार

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन :उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) के नव नियुक्त अध्यक्ष श्याम बंसल शनिवार को जब मंच पर अपना भाषण देने पहुंचे, लेकिन माइक संभालने से पहले ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाषण देने से रोक दिया। बंसल को वापस अपनी जगह आकर बैठना पड़ा।

दरअसल, हुआ यह कि सबसे आखिर में भाषण के लिए बंसल को बुलाया गया था। वे माइक पर बोलना शुरू करते, उसके पहले ही मंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता का भाषण कराने को कहा। इसके लिए उन्होंने तत्काल बंसल को आवाज देकर रोका। बंसल वापस अपनी जगह बैठे और गुप्ता ने पहले अपना भाषण दिया, फिर बंसल दोबारा मंच पर आए और अपनी बात रखी।

सांसद गुप्ता खासतौर से इस समारोह में शामिल होने आए थे। सांसद अनिल फिरोजिया को भी आमंत्रित किया था, लेकिन व्यस्तता के चलते उनके नहीं आने से एक सांसद की उपस्थिति रही। बंसल ने कहा उज्जैन के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मंचीय समारोह के बाद अध्यक्ष कक्ष में पदभार ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला विकास प्राधिकरण अध्यक्ष माखनसिंह चौहान थे।

नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष ओम जैन, जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, राजेंद्र भारती, मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के रमेशचंद्र शर्मा, जल कार्य समिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, रूप पमनानी, डॉ. कात्यायन मिश्रा, जय मिश्रा, डॉ. एसएस गुप्ता, डॉ. श्याम अटल, डॉ. विमल वर्ग, शरद नाइक, डॉ. राजेंद्र बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन विशाल राजौरिया ने किया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन शर्मा भी समारोह में पहुंचे। सीईओ संदीप कुमार सोनी भी मौजूद रहे।

समारोह में तीन रोचक बातें, इशारों में चले तीर

1. निर्णय देर से हुआ पर दुरुस्त

पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने कहा लंबे समय से सभी को इंतजार था। फैसला देर से हुआ पर दुरुस्त हुआ। मंच से यह बात भी कही कि बंसल और अग्रवाल संजीवनी हॉस्पिटल में पार्टनर हैं।

2. छक्का नहीं अ_ा मारा…

प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा बंसल ने छक्का नहीं अ_ा मारा है। गर्मजोशी के साथ दिया गया उनका भाषण भी चर्चा में रहा, क्योंकि इस पद के लिए कई दावेदार थे। यहां तक कि कई प्रतिनिधियों ने ताकत लगा दी थी।

3. ये चुनावी मोड में हैं…

पूर्व सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने कहा स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा, इसलिए कालूहेड़ा जैसा नहीं बोल सकूंगा। अनिल जी अभी कुनावी मोड में आ गए हैं। दरअसल, कालूहेड़ा विधानसभा टिकट की दौड़ में प्रबल दावेदार हैं।

मंत्री ने बोला कुछ नहीं, सब समझ गए! मंत्री दत्तीगांव ने कहा कालूहेड़ा से भी मुझे कुछ सीखने को मिला। इशारे में हाथ उठाकर संकेत किया। वे एक शब्द नहीं बोले पर मौजूद सभी लोग समझ गए कि वे क्या कहना चाह रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर