उज्जैन। भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरुकता योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अपराजिता महिला संघ द्वारा किया। कार्यशाला में बैंक से ब्रांच मैनेजर पवन कुमार, केनरा बैंक चिंतामन ब्रांच से रजनी शर्मा, वित्तीय साक्षरता काऊंसलर अरविन्द नरवरे, पूर्व वित्तीय साक्षरता काऊंसलर पीएन उपाध्याय, पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक नरेंद्र कनेश, अपराजिता संस्था से राजेंद्र रामजे, सोनल अलुदीया, मेघा अनमुले उपस्थित रहे। कार्यशाला में साक्षरता काऊंसलर अरविन्द नरवरे, पूर्व वित्तीय साक्षरता काऊंसलर पीएन उपाध्याय द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग प्रोडक्ट सेविंग, क्रेडिट, बीमा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, शिक्षा लोन आदि के बारे में जानकारी दी।
जमाकर्ता शिक्षा कार्यशाला आयोजित

जरूर पढ़ें